धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आरोपियों के पास से हथियार, कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तारी के बाद अपराधियों की सड़क पर परेड भी कराई गई, ताकि लोगों के मन से अपराध का डर खत्म हो सके।
क्या है पूरा मामला?
धनबाद पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 9 अपराधियों को धर-दबोचा गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 अवैध हथियार, 27 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल,6 मोबाइल फोन
बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास
सभी आरोपी कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी मोहम्मद शहाबुद्दीन मर्डर केस में भी शामिल थे। इनमें से एक आरोपी 9 साल जेल में और दूसरा 5 साल जेल काट चुका है।कुछ आरोपी जमशेदपुर, सरायकेला और चाईबासा के रहने वाले हैं।
धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया: “यह एक बड़ी सफलता है। हम प्रिंस खान के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। गिरफ्तार अपराधियों से कई गंभीर खुलासे हुए हैं।”