Palamu: पलामू के बर्खास्त 251 अनु सेवकों का प्रदर्शन डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन जारी । मांग नहीं पूरी करने पर सामूहिक रूप से आत्मदाह करने की दी चेतावनी ।
पलामू में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुशार पलामू के 251 अनु सेवकों को पलामू में चतुर्थ वर्गीय बहाली में समायोजन की मांग कर रहे है इसी कड़ी में सोमवार दोपहर 2 बजे पलामू समहारणायलय परिसर में प्रदर्शन किया और डीसी कार्यालय के सामने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी।
आपको बताते चले की 25 जून की बर्खास्त अनुसेवकों का पलामू परिसर में धरना दिया और समायोजन के साथ 1 मार्च 2025 से वेतन देने का मांग किया, अपनी मांगों को लेकर अनु सेवकों ने कहा की अगर हमारी मांगें नहीं पूर्ति होती है तो हमें इच्छा मृत्यु देने की मांग की ।
अपनी मांगों को लेकर सभी 251 अनु सेवकों ने राज्य के मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री राधाकृषण किशोर से मुलाकात की है उन्होंने बताया की नौकरी चल जाने के बाद हम सब की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है यह तक की हम पाने अपने बच्चों की पढ़ाई, घर ओ अन्य खर्च नहीं उठा प रहे है यहाँ तक कई लोगों ने अपनी परेशनियों में बताया की बेटी की शादी नहीं हो पा रही है
Offcial website: Palamu